#DehradunNews : देहरादून में हुई हृदयांगन की भव्य काव्यसंध्या | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
देहरादून। हृदयांगन साहित्यिक, सामाजिक, सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक पंजीकृत राष्ट्रीय संस्था मुंबई के प्रांतीय कार्यालय हरिशरणम होम स्टे देहरादून उत्तराखंड में शनिवार दिनांक 06 अप्रैल 2024 अपराह्न 3 बजे से ओमप्रकाश वशिष्ठ वरिष्ठ सामाजिक एवं साहित्यिक मनीषी की अध्यक्षता में काव्य संध्या सफ़लतापूर्वक संपन्न हुई। संस्था के राष्ट्रीय मीडिया सचिव विनय शर्मा दीप ने बताया कि कानपुर उत्तरप्रदेश से पधारी वरिष्ठ साहित्यकार एवं कवियित्री कुसुम सिंह अविचल इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रही। कुसुम सिंह के देहरादून उत्तराखंड आगमन पर हृदयांगन संस्था के प्रांतीय कार्यालय हरिशरणम होम स्टे किसनपुर देहरादून में काव्य संध्या का आयोजन किया गया।
देहरादून की सुप्रसिद्ध कवि- कवियित्री झरना माथुर, संतोषी दीक्षित, कविता बिष्ट नेह, डा० सत्य प्रकाश शर्मा, रामवीर सिंह, सत्येन्द्र शर्मा, डॉ विद्युत प्रभा चतुर्वेदी मंजू, संजय प्रधान, शंशाक चतुर्वेदी आदि ने अपनी बेहतरीन रचनाओं से समा बांध दिया। प्रबुद्ध श्रोताओं में श्रीमती महिन्दर कौर मोना, अंजलि अग्रवाल, अमिताभ नारायण दीक्षित, आशा दीक्षित, आरती सक्सेना मनोरमा दीक्षित, कोमल दीक्षित, कौतुक सक्सेना मयंक चतुर्वेदी,मलय चतुर्वेदी, दिलीप, ओम प्रकाश चमोली,सुशील चौहान आदि उपस्थित रहे।
हृदयांगन साहित्यिक, सामाजिक, सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक पंजीकृत संस्था समूह की मानद राष्ट्रीय अध्यक्षा डॉ विद्युत प्रभा चतुर्वेदी मंजू ने सभी उपस्थित विद्वतजनों एवं आमंत्रित काव्य रसिकवृन्द मनीषियों का बड़े मनोभाव से पुष्प गुच्छ, शाल एवं पुस्तक भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम के उपरांत सभी आमंत्रित स्वरों को 'हृदयांगन रत्न सम्मान' से सम्मानित किया गया। अध्यक्षिय उद्बोधन पश्चात मंजू ने उपस्थित सभी साहित्यकारों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।