नया सवेरा नेटवर्क
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में आज तेलंगाना और छत्तीसगढ़ के सुरक्षा बलों के संयुक्त अभियान में तीन माओवादी ढेर हो गए। इस अभियान को तेलंगाना के ग्रेहाउंड फोर्स और केन्द्रीय सुरक्षा बल, छत्तीसगढ़ ने अंजाम दिया। मारे गए नक्सलियों के पास से एलएमजी तथा एके-47 रायफल बरामद किया गया। आज के घटनाक्रम के बाद पिछले एक सप्ताह में पुलिस बल लगभग दो दर्जन नक्सलियों को मार गिरा चुके हैं।
Advt. |
0 टिप्पणियाँ