#BiharNews : चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अनिल शर्मा ने दिया इस्तीफा | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
पटना। बिहार प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा ने रविवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। श्री शर्मा ने रविवार को संवाददाता सम्मेलन कर कहा कि उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को अपना इस्तीफा भेज दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के साथ 'सोनिया-लालू' और 'राहुल-तेजस्वी' के जीवनकाल तक के लिए 'स्थाई समझौता' कर लिया है। बिहार में राजद कांग्रेस पार्टी को एक साथी या सहयोगी के तौर पर नहीं बल्कि एक परजीवी भिखारी के रूप में देखता है । इसलिए अब बिहार में पार्टी का कोई भविष्य नहीं रह गया है।
![]() |
Advt. |