नया सवेरा नेटवर्क
भायंदर। मीरा भायंदर की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था प्रताप फाउंडेशन द्वारा शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक के जन्मदिन (25 अप्रैल) के अवसर पर महारक्तदान शिविर का भव्य आयोजन किया गया है। संस्था के अध्यक्ष तथा शिवसेना के विधानसभा प्रमुख विक्रम प्रताप सिंह ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि रक्तदान महादान है, जो किसी को नया जीवन प्रदान करता है।
यही कारण है कि लोकनेता श्री प्रताप सरनाईक के जन्मदिन के अवसर पर संस्था द्वारा मीरा रोड पूर्व के शिवार गार्डन में एसी कॉल में सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक महारक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। प्रताप फाउंडेशन परिवार के ब्रिशेन सिंह (शिवा) ने लोगों से कार्यक्रम में उपस्थित रहने की अपील की है।
0 टिप्पणियाँ