#BareillyNews: मकान का छज्जा गिरने से बच्चों समेत 11 लोग घायल | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
बरेली। बरेली में मीरगंज क्षेत्र में मंगलवार को एक मकान का छज्जा गिर जाने से 10 लोग घायल हो गए जिन्हे जिला अस्पताल और निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि आज सुबह करीब सात बजे कुल्छा गांव निवासी मंगली के मकान के छज्जे पर कई लोग खड़े थे कि अचानक छज्जा भरभरा कर गिर गया। इस हादसे में कार्तिक (3),रितिक (5),अंजलि (7),अनिता (18), अनिता पत्नी मंगली, ज्योति पुत्री मंगली, ऊषा पत्नी राजेन्द्र, प्रिया पुत्री राजेन्द्र मलबे में दब गए।