नया सवेरा नेटवर्क
बरेली। जिले के आंवला क्षेत्र में सोमवार सुबह एक ट्रैक्टर ट्राली ने दो मोटर साइकिलों को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में दो की मौत हो गई और दो घायल हो गये। पुलिस अधीक्षक देहात मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि गांव ढलुआपुर निवासी गंगाराम (50), हुकुम सिंह (22) , आशीष (14), लक्ष्य (04), आकाश (15) दो मोटरसाइकिल से गांव ढलुआ पुर से शादी समारोह में शामिल होने गांव बरसेर जा रहे थे कि मऊ- रामनगर के बीच लकड़ी से भरी ट्रैक्टर ट्राली ने दोनो मोटरसाइकलों में टक्कर मार दी।
| ||
Ad |
Advt. |
0 टिप्पणियाँ