नया सवेरा नेटवर्क
बाराबंकी। जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक तेज रफ्तार कार के सड़क किनारे पेड़ से टकराने से उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि एक मामूली रुप से घायल हो गया। क्षेत्राधिकारी नगर जगत कनौजिया ने बताया कि बलरामपुर जिले के दो युवक सऊदी अरब जा रहे थे। उनका साथी कार से उन्हें लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट छोड़ने आ रहा था । इन तीनों से रास्ते में एक युवक ने लिफ्ट ली। लखनऊ अयोध्या हाईवे पर शहर कोतवाली क्षेत्र में हैदरगढ़ ओवरब्रिज के पहले अचानक कार लहराई और हाईवे किनारे गिरे पेड़ से जा टकराई।
Ad |
Advt. |
0 टिप्पणियाँ