नया सवेरा नेटवर्क
बहराइच। जिले के कोतवाली देहात में तैनात उप निरीक्षक की शनिवार शाम को अचानक तबीयत खराब हो गई। जिस पर पुलिसकर्मी उन्हें मेडिकल कॉलेज ले गए। यहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को बताया कि अंबेडकर नगर जिले के थाना आलापुर अंतर्गत मसेहना मिर्जापुर गांव निवासी विनोद सिंह (55) पुत्र राजबहादुर सिंह पुलिस विभाग में दरोगा के पद पर तैनात थे।
उनकी ड्यूटी इस समय बहराइच जिले के कोतवाली देहात में थी। शनिवार शाम चार बजे ड्यूटी के दौरान अचानक उप निरीक्षक की तबीयत खराब हो गई। साथी पुलिसकर्मी उन्हें मेडिकल कॉलेज से संबद्ध महर्षि बालार्क जिला चिकित्सालय ले गए। अस्पताल में उनका इलाज शुरू हुआ लेकिन इलाज शुरू होने के कुछ देर में ही विनोद की मौत हो गई।
Ad |
0 टिप्पणियाँ