#EntertainmentNews: तपती गर्मी में अरविंद अकेला-शिल्पी राज ने बनाई 'लहसुन मिर्चा के चटनी' | #NayaSaveraNetwork
byNaya Savera NetworkPublished:
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। भोजपुरी सिनेमा के जानेमाने अभिनेता-गायक अरविंद अकेला कल्लू और गायिका शिल्पी राज का गाना लहसुन मिर्चा के चटनी रिलीज हो गया है। गाना लहसुन मिर्चा के चटनी आइकॉन भोजपुरी बवाल के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है।गाना लहसुन मिर्चा के चटनी को लेकर कल्लू ने कहा कि यह गाना चटनी की तरह चटपटा है और दर्शकों को बेहद चटपटा मनोरंजन देने वाला है।
इस गाने को हमने अलग अंदाज में बनाया है। इस समर सीजन में गाना लहसुन मिर्चा के चटनी का जलवा खूब देखने को मिलेगा,जब सारे भोजपुरी समाज के लोग इसे खूब सारा प्यार और आशीर्वाद देंगे। उन्होंने कहा कि गीत संगीत से लेकर म्यूजिक वीडियो तक सभी बेहद आकर्षक हैं, जो भी एक बार सुन लेगा, वो इस गाने को बार-बार सुनेगा।इस तरह के गाने को करने में जितना मजा है, उतना ही सुनने में भी है। गाना लहसुन मिर्चा के चटनी को लेकर शिल्पी राज ने कहा कि यह मनोरंजन की चटनी है, मूड बना देगा।