#VaranasiNews: अमित शाह बोले: पहले पूर्वांचल को माना जाता था चंबल, डबल इंजन की सरकार ने किया माफिया मुक्त | #NayaSaveraNetwork

#VaranasiNews: अमित शाह बोले: पहले पूर्वांचल को माना जाता था चंबल, डबल इंजन की सरकार ने किया माफिया मुक्त | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

वाराणसी। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बुधवार को महमूरगंज में भाजपा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। गृह मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि एक समय पूर्वांचल को चंबल माना जाता था, लेकिन पीएम मोदी और योगी जी के आने के बाद पूरे राज्य को माफियाओं से मुक्त बनाने का काम किया। 

#VaranasiNews: अमित शाह बोले: पहले पूर्वांचल को माना जाता था चंबल, डबल इंजन की सरकार ने किया माफिया मुक्त | #NayaSaveraNetwork

गृहमंत्री ने काशी के विकास कार्यों को गिनाते हुए कहा कि सिगरा में बन रहा स्टेडियम सभी एथलीट और खिलाड़ियों के लिए बनाया जा रहा है। बनारस के रेलवे स्टेशन को नए रूप में बनाया गया है। वाराणसी एयरपोर्ट को अत्याधुनिक बनाने का काम पीएम ने किया।

  • विश्व की सबसे प्राचीन नगरी को मोदी ने अत्याधुनिक बनाया: अमित शाह
#VaranasiNews: अमित शाह बोले: पहले पूर्वांचल को माना जाता था चंबल, डबल इंजन की सरकार ने किया माफिया मुक्त | #NayaSaveraNetwork

उन्होंने कहा कि औरंगजेब के समय के बाद से लोग कहते रहे कि बाबा अकेले है और उनका दरबार सजा नही है। लेकिन पीएम मोदी ने बाबा के दरबार को सजा दिया। काशी के आध्यात्मिक ऊंचाई को बढ़ाने का काम पीएम मोदी ने किया है। विश्व की सबसे पुरानी नगरी को अत्याधुनिक बनाने का काम किया। उन्होंने विधान सभा के समय एक आम सांसद की तरह अपने क्षेत्र के विधान को जिताने का काम किया। 

  • अब तक 50 बार पीएम मोदी ने दी काशी को सौगात
#VaranasiNews: अमित शाह बोले: पहले पूर्वांचल को माना जाता था चंबल, डबल इंजन की सरकार ने किया माफिया मुक्त | #NayaSaveraNetwork

गृहमंत्री ने आगे कहा कि आज काशी का शकल और सूरत बदल गया है। काशी को विकसित करने का काम नरेन्द्र मोदी ने किया। उन्होंने देश के सभी क्षेत्र को आगे बढ़ाया। इतनी व्यस्तता के बाद भी 50 बार वह काशी आए और सौगात देते रहे। 


  • पीएम ने महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने का काम किया: अमित शाह


#VaranasiNews: अमित शाह बोले: पहले पूर्वांचल को माना जाता था चंबल, डबल इंजन की सरकार ने किया माफि#VaranasiNews: अमित शाह बोले: पहले पूर्वांचल को माना जाता था चंबल, डबल इंजन की सरकार ने किया माफिया मुक्त | #NayaSaveraNetworkया मुक्त | #NayaSaveraNetwork

कहा कि मैं भी जनप्रतिनिधि हूं और 30 साल से चुनाव जीत रहा हूं। लेकिन पीएम मोदी की तरह मेरी जिम्मेदारी नहीं रही है। पीएम मोदी ने माताओं बहनों को 33 प्रतिशत आरक्षण देने का काम किया। मैं काशी की जनता से निवेदन करने आया हूं कि आप नरेंद्र मोदी बनकर सुबह घर से निकलकर कमल का बटन दबाकर पीएम मोदी को तीसरी बार जिताकर प्रधानमंत्री बनाने का काम करें।


  • मोदी को जीताने की जिम्मेदारी काशीवासियों की: शाह


#VaranasiNews: अमित शाह बोले: पहले पूर्वांचल को माना जाता था चंबल, डबल इंजन की सरकार ने किया माफिया मुक्त | #NayaSaveraNetwork

उन्होंने कहा कि आप काशीवासी मोदी जी को सुनिश्चित रूप से कहें कि आप पर्चा डालकर चले जाएं, आपको जिताने की जिम्मेदारी काशी के कार्यकर्ताओं की है। हम सभी के ऊपर जो जिम्मेदारी आए उसे हम सभी पूर्ण करे। पीएम मोदी को तीसरी बार प्रचंड बहुमत से जिताएंगे और तीसरी बार पीएम बनाएंगे। मोदी को तीसरी बार पीएम बनाने के लिए जन जन संकल्पित है। उन्होंने कहा कि काशी में 3 लाख लोगों को रोजगार देने का काम पीएम ने किया। मोदी जी को जीताने की जिम्मेदारी काशीवासी लें। हम सभी काशी के कार्यकर्ता संकल्प ले कि वह सिर्फ नामांकन करके जाए और हम सभी उन्हे जिताने का काम करें।


*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन

 
*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


*Admission Open - Session: 2024-25 - Nursery to IX & XI - Streams Available: Maths, Bio, Commerce & Humanities | Admission form Available At the School Office | D.B.S. Inter College (10+2) Affiliated | Kadipur, Ramdayalganj, Jaunpur | Affiliation No.: 2131740 to CBSE New Dehli | Contact-9956972861, 9956973761 | #NayaSaveraNetwork*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ