#VaranasiNews : एसीपी ने राताजालाब थाना का किया निरीक्षण, चुनाव की तैयारी परखी | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। सहायक पुलिस आयुक्त अजय कुमार (ACP) ने राजातालाब थाना का निरीक्षण किया। इस दौरान थाना में व्यवस्थाएं देखी। वहीं लोकसभा चुनाव की तैयारी का जायजा लिया। उन्होंने सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। एसीपी ने थाने के सभी विवेचकों के कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान अनावश्यक रूप से लम्बित विवेचना/पुनर्विवेचना/पार्ट पीआई तथा महिला अपराध सम्बन्धी विवेचनाओं के शीघ्र निष्पक्ष निस्तारण व अपराधियों पर प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर विशेष सतर्कता बरतें। किसी तरह की सुस्ती नहीं होनी चाहिए। लापरवाही सामने आने पर संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने मामलों के निस्तारण पर जोर दिया। कहा कि शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करें। जनता के साथ पुलिस का व्यवहार अच्छा होना चाहिए। ताकि लोगों में पुलिस के प्रति भरोसा कायम रहे।
![]() |
Advt. |