प्रयागराज से 740 पुलिसकर्मी पीलीभीत रवाना | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। प्रयागराज में तैनात 740 पुलिसकर्मियों को लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण के मतदान में ड्यूटी के लिए पीलीभीत रवाना किया गया। पुलिस लाइन में पुलिस आयुक्त रमित शर्मा ने ड्यूटी पर जाने से वाले पुलिसकर्मियों को निर्वाचन आयोग की ओर से जारी गाइड लाइन की जानकारी दी। उन्हें बताया गया कि प्रथम चरण चुनाव के बाद दूसरे चरण की चुनावी ड्यूटी में वहीं से आगे के लिए प्रस्थान करना है।
पुलिस आयुक्त ने पुलिसकर्मियों को बेसिक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ड्यूटी के दौरान अपने शस्त्र की सुरक्षा के लिए खुद जिम्मेदार होंगे। प्रयागराज से इंस्पेक्टर, दरोगा, हेड कांस्टेबल और सिपाही समेत कुल 740 पुलिसकर्मियों को चुनावी ड्यूटी में भेजा गया है। इस दौरान पुलिसकर्मियों को फर्स्ट ऐड किट, ओआरएस पैकेट, मच्छर मारने के लिए अगरबत्ती, लंच पैकेट व पानी की बोतल दिया गया है। इस बीफिंग के दौरान पुलिस उपायुक्त यातायात, अपर पुलिस उपायुक्त अपराध, सहायक पुलिस आयुक्त लाइन्स, प्रतिसार निरीक्षक एवं अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
![]() |
Ad |
![]() |
Advt. |