देखते ही देखते झुलस गए दर्जन भर पेड़, 40 बोझ गेहूं हुआ राख | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र की धौरईल गांव में मंगलवार दोपहर शार्ट सर्किट के चलते आग लग गई, जिसके कारण खेत में रखे 40 बोझ गेहूं व दर्जन पर पेड़ झुलस गए। ग्रामीणों ने घंटों मशक्कत के बाद किसी तरह से आग पर काबू पा लिया। धौरईल गांव के निवासी शिवकुमार सिंह का घर के समीप आम का बगीचा है और बगीचे से होकर हाई वोल्टेज तार गया हुआ है। मंगलवार दोपहर अचानक तार में शार्ट-सर्किट हो गई, जिसके चलते बगीचे में आग लग गई। देखते-देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। बगीचे से धुआं उठता देख ग्रामीणों ने आनन-फानन में मौके पर पहुंचकर आग को बुझाने का प्रयास करने लगे, लेकिन देखते-देखते आग ने बगीचे के बगल में बशीरपुर गांव के निवासी संजय मिश्रा के खेत में पड़े गेहूं को भी अपने गिरफ्त में ले लिया और 40 बोझ गेहूं जलकर राख हो गया। घटना को देखते हुए सैकड़ों की संख्या में जुटी भीड़ ने किसी तरह से आग पर काबू पा लिया।