- अधिकारियों के संविदा पर नौकरी व आर्थिक सहायता दिलाने के आश्वासन पर समाप्त हुआ प्रदर्शन
@ नया सवेरा नेटवर्क
प्रदर्शन की सूचना पर एसडीओ केराकत रमेश वैश्य पहुंचे गए।उन्होंने प्रदर्शनकारियों से वार्ता की तथा उच्चाधिकारियों से परिजनों की वार्ता कराई। परिजन आर्थिक सहायता व मृतक की पत्नी ऋचा सिंह को संविदा पर नौकरी की मांग की। एसडीओ ने ए सी विवेक खन्ना से वार्ता कर साढ़े सात लाख रुपये की बीमा राशि व पांच लाख रुपए विभाग की तरफ से दिलाने तथा मृतक की पत्नी को संविदा पर कंप्यूटर ऑपरेटर की नौकरी देने का आश्वासन दिया तथा सब स्टेशन पर तैनात एसएसओ को कार्यमुक्त करने की जानकारी दी तब जाकर दो घंटे तक चला प्रदर्शन समाप्त हुआ।
मृतक विद्युत कर्मियों की लापरवाही से दिसम्बर 2022 में भी फाल्ट ठीक करते समय बजरंगनगर में झुलस गया था।छः माह के इलाज के बाद ठीक हुआ था।इस अवसर पर श्याम सिंह, संजय सिंह, शितलदान सिंह, रामदयाल सिंह, दीपक सिंह, प्रदीप सिंह, हिमांशु सिंह, त्रिभुवन सिंह, संतोष सिंह, विनोद सिंह, अजय सिंह, रिशू सिंह, विक्रम सिंह, सोनू सिंह, प्रमोद गौड़,मंजीत सिंह सहित अन्य लोग सम्मिलित थे।
Ad |
Ad |
Ad |
0 टिप्पणियाँ