#VaranasiNews : चलती बाइक में लगी आग, मची अफरातफरी | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। लंका थाना अंतर्गत बैंक ऑफ़ बड़ौदा के पास सड़क पर जा रही बाइक में अचानक आग लग गई। बाइक से धुआं निकलता देख सवार बीच सड़क पर बाइक छोड़कर भाग खड़ा हुआ। आसपास के दुकानदारों ने किसी तरह पानी डालकर आग पर काबू पाया। घटना के बाद सड़क पर कुछ समय के लिए अफरातफरी मच गई। बाइक सवार सड़क पर जा रहा था। इसी दौरान अचानक बाइक के निचले हिस्से से धुआं निकलने लगा।
यह देख बाइक सवार बीच सड़क पर वाहन छोड़कर भाग खड़ा हुआ और किनारे जाकर खड़ा हो गया। बाइक जलती देख अन्य वाहन सवारों में हड़कंप मच गया। आसपास मौजूद दुकानदारों ने साहस दिखाया और पानी डालकर आग पर काबू पाया। लोगों की मानें तो गर्मी अधिक होने की वजह से शार्ट सर्किट से बाइक में आग लगी होगी। गनीमत रही कि आग पेट्रोल टंकी तक नहीं पहुंची थी, वरना बुझाना आसान नहीं होता। आग बुझने के बाद सवार पैदल ही बाइक लेकर निकल गया।
![]() |
Ad |
![]() |
Ad |
Ad |