वाराणसी: गर्लफ्रेंड की ज़रूरतों को पूरा करने को करते थे चोरी, पुलिस ने दबोचा| #NayaSaveraNetwork
@ नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। सिगरा थाने की पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। साथ ही उनके पास से चोरी के 11 मोबाइल फोन व बाइक बरामद किए हैं। बरामद मोबाइल फोन की कीमत लगभग 1.6 लाख रुपए बताई गई है। इसका खुलासा बुधवार को एसीपी चेतगंज नीतू ने किया।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान सिगरा थाना क्षेत्र के शिवपुरवा निवासी दीपक उर्फ़ मंगल रावत व मोतीझील निवासी गौरव भारती के तौर पर हुई है। एसीपी चेतगंज ने बताया कि दोनों ने KTM बाइक से 14 मार्च की रात मारुति शोरूम के बाहर से महिला की मोबाइल छीनकर रथयात्रा की ओर भाग गए थे। जिसके बाद 19 मार्च को पीड़ित ने सिगरा थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। एसीपी ने बताया कि इन दोनों के खिलाफ वाराणसी के विभिन्न थानों में एनडीपीएस एक्ट व चोरी संबंधी कई मुकदमे दर्ज हैं। दोनों पहले भी जेल जा चुके हैं। दोनों अपनी गर्लफ्रेंड की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए चोरी करते थे।
![]() |
Ad |
![]() |
Advt. |
Tags:
#DailyNews
#mumbai
#recent
Daily News
Local News
National
Naya Savera
New Delhi
recent
uttar pradesh
Uttar Pradesh News
Varanasi