नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। कैंट जीआरपी ने प्लेटफार्म नंबर एक से तस्कर को गिरफ्तार किया। उसके पास से 10 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई। तस्कर पिट्ठू बैग में शराब रखकर ले जा रहा था। उसी दौरान जीआरपी के हत्थे चढ़ गया। जीआरपी लोकसभा चुनाव व त्योहार को लेकर अलर्ट है। ऐसे में स्टेशन व सर्किलेटिंग एरिया में लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में जीआरपी को सूचना मिली कि तस्कर शराब की खेप लेकर प्लेटफार्म संख्या 1 पर मौजूद है। इस पर जीआरपी कर्मी अलर्ट हो गए। वहीं मौके पर पहुंचे। चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति दिखा। उसे रोककर उसकी तलाशी ली गई तो बैग में 10 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई। उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। गिरफ्तार व्यक्ति दूधनाथ राम चंदौली के धीना थाना के मेढान का निवासी है। जीआरपी टीम में प्रभारी निरीक्षक हेमंत सिंह, उपनिरीक्षक जयकरन सरोज, कांस्टेबल रविंद्र कुमार और मनीष कौशिक शामिल रहे।
Ad |
Advt. |
0 टिप्पणियाँ