वाराणसी: अपर निदेशक ने सेंटर का किया निरीक्षण, मरीजों से सुविधाओं की ली जानकारी | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, वाराणसी मंडल की अपर निदेशक डॉ मंजुला सिंह ने सोमवार को राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज चौकाघाट स्थित फाइलेरिया एकीकृत उपचार केंद्र का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र में भर्ती फाइलेरिया से ग्रसित रोगियों से मुलाकात कर उनके उपचार एवं अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। वहीं केंद्र प्रभारी को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। आईएडी केंद्र की प्रभारी प्रज्ञा त्रिपाठी ने विगत एक वर्ष के अंदर केंद्र में भर्ती हुए कुल 185 मरीजों के विवरण एवं इलाज विधि के तरीके के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बताया कि वर्तमान में केंद्र पर पांच रोगियों का उपचार चल रहा है।
उन्होंने सभी ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य केन्द्रों के अधीक्षक व प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया कि पूर्व से चिह्नित गंभीर (ग्रेड थ्री से ऊपर) फाइलेरिया रोगियों को आईएडी फाइलेरिया एकीकृत उपचार केंद्र पर संदर्भित करना सुनिश्चित करें। इस दौरान अपर निदेशक ने कहा कि जरूरतमंद रोगियों तक इस केंद्र की जानकारी पहुंचाना आवश्यक है। इसके लिए जनपदों से चिह्नित रोगियों की सूचना से भी केंद्र को अवगत कराया जाए। रोगियों से संपर्क कर उनका यथोचित इलाज संभव हो सके। भ्रमण के दौरान बायोलॉजिस्ट व प्रभारी फाइलेरिया नियंत्रण इकाई डॉ अमित कुमार सिंह एवं आईएडी सेंटर की टीम के समस्त सदस्य मौजूद रहे।