कार पलटने से दो एमबीबीएस छात्रों की मौत, दो घायल | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। बरेली जिले के फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र में डिवाइडर से टकराकर एक कार के पलट जाने से दो एमबीबीएस छात्रों की मौत हो गयी और अन्य दो घायल हो गये। पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह दुर्घटना बुधवार देर रात हुई, जब दीपक भाटी (23), राहुल श्रीवास्तव (24), आयुष पोरवाल (23) और कृष्णा यादव (22) परीक्षा देकर लौट रहे थे। उन्होंने बताया कि कार चालक ने लखनऊ-बरेली रोड पर नियंत्रण खो दिया और डिवाइडर से टकराने के बाद कार पलट गई।