नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। फिल्मकार हैदर काजमी की हिंदी फिल्म 'बैंडिट शकुंतला' का ट्रेलर रिलीज हो यगया है। फिल्म ‘बैंडिट शकुंतला' का ट्रेलर डायमेंशन म्यूजिक के ऑफिसियल यूट्यूब से रिलीज किया गया है। इस फिल्म के निर्माता लियाकत गोला, उपेन्द्र कुमार, पिंटू कुमार, शरवन प्रसाद, हैदर काजमी और निर्देशक हैदर काजमी हैं। यह फिल्म बिहार की शकुंतला देवी की वास्तविक जीवन की कहानी पर आधारित है। फिल्म के बारे में दिलचस्प बात यह है कि शकुंतला देवी खुद मुख्य किरदार में है।इस फिल्म की शूटिंग बिहार के जहानाबाद जिला स्थित काको पाली गांव में हुई है।
0 टिप्पणियाँ