नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। जंसा थाना क्षेत्र के गंजारी स्थित एक आम के बगीचे से जुआ खेलते तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस उनके खिलाफ विधिक कार्यवाही में जुटी हुई है। जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने सूचना पर गंजारी स्थित एक आम के बगीचे में छापेमारी की। जिसमें तीन को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में सौरभ सिंह (34 वर्ष) निवासी टोडरपुर थाना राजातालाब, महेश कुमार पटेल (30 वर्ष) निवासी बीरभानपुर थाना राजातालाब, सुजीत कुमार सिंह (35 वर्ष) निवासी बीरभानपुर थाना राजातालाब हैं। पुलिस तीनों को गिरफ्तार कर जुआ अधिनियम 13 के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है।
Ad |
0 टिप्पणियाँ