होली पर नहीं होगी यूपी रोडवेज की बसों की किल्लत | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने होली पर्व के अवसर पर यात्रियों की भारी संख्या के मद्देनजर शत प्रतिशत बसों के संचालन और बस अड्डों पर व्यापक यात्री सुविधा के निर्देश दिये हैं। निगम के महानिदेशक मासूम अली सरवर ने सभी क्षेत्रीय/सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों को यात्री सुविधा सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने कहा कि 24/25 मार्च को मुख्य पर्व की तिथि से पूर्व व उसके पश्चात विभिन्न गन्तव्यों के लिए जनसामान्य का भारी संख्या में आवागमन देखते हुए यात्रियों को पर्याप्त परिवहन सुविधा उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य से बसों को शत-प्रतिशत आनरोड करते हुए संचालन कराया जाएगा। प्रत्येक क्षेत्र समस्त बसों की यांत्रिक एवं भौतिक दशा को सुदृढ़ व ऑनरोड कराकर शत-प्रतिशत संचालन सुनिश्चित करेगा। समस्त सक्षम चालक-परिचालक से संचालन का कार्य लिया जाएगा।