नया सवेरा नेटवर्क
सोनभद्र। उत्तर प्रदेश में सोनभद्र जिले के राबर्ट्सगंज क्षेत्र में पुलिस ने सोशल मीडिया पर ग़लत पहचान बताकर दोस्ती गांठ कर विवाह करने के पश्चात् धर्म परिवर्तन करने और दहेज के लिए दबाव डालने के मामले में एक युवक को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया।
पुलिस अधीक्षक डा यशवीर सिंह के अनुसार राबर्ट्सगंज कोतवाली में एक महिला ने लिखित सूचना दी कि साहजेब उर्फ़ रोहन राय ने फेस बुक पर स्वयं को रोहन राय बताते हुए अपना धर्म व असली पहचान छुपाकर उससे पहले फ्रेंडशिप की और बाद में विवाह किया। विवाह के बाद उससे दहेज और अपना धर्म परिवर्तन करने हेतु दबाव डालने लगा तथा जान से मारने की धमकी देने लगा।
Ad |
Advt. |
0 टिप्पणियाँ