- चंद्रेश लोढ़ा मेमोरियल स्कूल का 24वा वार्षिकोत्सव संपन्न
@ नया सवेरा नेटवर्क
ठाणे। शिक्षा हमें किसी भी चीज़ के बारे में ज्ञान प्रदान करती है और शारीरिक व्यक्तित्व और मानसिक शक्ति के साथ-साथ हमारी जीवन शैली को बेहतर बनाती है। शिक्षा के माध्यम से हम अपने भविष्य में आने वाले अच्छे या बुरे सभी परिस्थितियों को आसानी से संभाल सकते हैं। चंद्रेश लोढ़ा मेमोरियल स्कूल, निलजे, डोंबिवली के 24 वें वार्षिकोत्सव समारोह में सम्मानित अतिथि के रूप में बोलते हुए लोढ़ा फाउंडेशन की चेयरमैन और वरिष्ठ साहित्यकार डॉ मंजू मंगल प्रभात लोढ़ा ने उपरोक्त बातें कही।
उन्होंने कहा कि देश के हर बच्चे को शिक्षा प्राप्त करने का अधिकार है। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित वरिष्ठ अधिवक्ता एडवोकेट शिरीष देशपांडे ने विद्यालय द्वारा बहुत ही नॉमिनल फीस पर दी जा रही उत्कृष्ट शिक्षा की सराहना करते हुए विद्यालय प्रशासन को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में बाबू सिंह राजगुरु, दीपक लोढ़ा, राजेंद्र लोढ़ा तथा अमित कांबले उपस्थित रहे। विद्यालय के मैनेजिंग कोऑर्डिनेटर रितेश राय ने उपस्थित लोगों का स्वागत किया तथा विद्यालय की प्रिंसिपल लक्ष्मी नायडू ने समस्त लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।
0 टिप्पणियाँ