राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का हुआ समापन | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। डॉ. अख्तर हसन रिजवी शिया पीजी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना, विशेष शिविर का भव्य समापन किया। युवाओं को जीवन जीने की व्यवहारिक कला सिखाता है। एनएसएस डॉ जाह्नवी श्रीवास्तव ने ऋषिकुल अकैडमी स्टेशन रोड, मीरपुर, जौनपुर में चल रहे सात दिवसीय के विशेष शिविर के समापन समारोह में मुख्य अतिथि डॉ. जाह्नवी श्रीवास्तव, समन्वयक, महिला मिशन शाक्ति पूर्वांचल विश्वविद्यालय द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ सरस्वती जी एवं महात्मा गांधी जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर शुभारंभ किया।

अतिथियों का स्वागत पौधा एवं पुष्प गुच्छ देकर किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने पोस्टर,रंगोली एवं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों द्वारा लोगों को जागरूक किया।  इस दौरान ताइक्वांडो प्रशिक्षक श्री प्रवीण मिश्रा ने छात्र -छात्राओं  को ताइक्वांडो कला कौशल से प्रशिक्षित किया और जागरूक करतें हुए कहा की वे अच्छी फिटनेस के साथ अपनी आत्मा रक्षा स्वयं करें। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि डॉ.जाह्नवी श्रीवास्तव ने कहा एन.एस.एस. युवाओं को व्यवहारिक ज्ञान के साथ जीवन जीने की कला सिखाता है।


मुख्य अतिथि के द्वारा उत्कृष्ट सेवा कार्य करने वाले शिविरार्थियों को मेडल एवं मोमेंटम के साथ सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अवधेश कुमार, कार्यक्रम अधिकारी, एनएसएस ने किया। इस दौरान डॉ. अवधेश कुमार एवं सत्यम सुंदरम मौर्य ने उपस्थित लोगों को स्वच्छता एवं मतदाता जागरूकता की शपथ दिलवाई।

इस अवसर पर डॉ. संजय सिंह, डॉ. संजय पांडेय, डॉ. तस्नीम फात्मा, इं. शादाब हैदर, प्रियंका, जबीं, चांदनी, प्रवीण मिश्रा, ऋषिकेश द्विवेदी, रवि पांडेय, आयुष यादव, वैभव, सोनू, मुकेश, अनूप, अमित, राम आसरे इत्यादि उपस्थित रहे।


*Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111, 9415349820, 94500889210 | NayaSaveraNetwork*
Ad



*पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान - गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | आपकी सुंदरता में लगाए चार चांद | प्रत्येक 10 ​हजार तक की खरीद पर पाएं लकी ड्रा कूपन | विवे​क सेठ मोनू | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा जौनपुर | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सद्भावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर | 9838545608, 7355037762, 8317077790 | Naya Savera Network*
Advt.



*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन

नया सबेरा का चैनल JOIN करें