शिवसेना विधायक प्रकाश सुर्वे ने किया 29 सीटर सार्वजनिक शौचालय का भूमिपूजन | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। मागाठाणे के जनप्रिय शिवसेना विधायक तथा विभाग प्रमुख प्रकाशदादा सुर्वे ने आज प्रभाग क्रमांक 27 के नरसी पाड़ा, कांदिवली पूर्व स्थित गांधी– मोहिते चॉल में, अपने सतत प्रयासों के चलते मुंबई महानगरपालिका द्वारा बनाए जाने वाले 29 सीटर शौचालय का भूमिपूजन किया।
इस अवसर पर विधानसभा संघटक बापू चव्हाण, शाखाप्रमुख चंद्रकांत कल्लूबर्मे, सुनील अहिरे, ज्योती अहिरे समेत अन्य पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। शौचालय की समस्या से जूझ रहे स्थानीय लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए विधायक सुर्वे के प्रति आभार व्यक्त किया है।
Tags:
Daily News
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur Update
Local News
recent