नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। राजा श्रीकृष्ण दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन 4 मार्च 2023 को चारो इकाइयों के संयुक्त तत्वाधान में स्वयंसेवियों द्वारा शिविर के प्रथम सत्र में चयनित ग्राम सभा में मतदाता जागरूकता अभियान पर एक रैली निकाली गई। रैली के माध्यम से ग्रामवासियों को मतदान के अधिकार के प्रति एवं अपने मत का पूर्ण प्रयोग करने के लिए जागरूक हेतु जागरूक किया गया। रैली में अनेक प्रकार के नारों से चयनित ग्रामों में घूमकर जागरूक किया। रैली अपने चयनित ग्रामों से होते हुए पुनः शिविर स्थल वापस आयी।
शिविर के द्वितीय सत्र में मतदाता जागरूकता अभियान विषय पर एक संगोष्ठी आयोजित की गई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रो० गिरजा शंकर त्रिपाठी, राज राजेश्वरी महिला महाविद्यालय, कुबूलपुर, जौनपुर एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रो० मायानंद उपाध्याय, शिक्षा शास्त्र विभाग, राजा श्रीकृष्ण दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय जौनपुर रहें। अतिथियों ने मतदाता जागरूकता विषय पर अपना सम्बोधन दिया।
इसके पूर्व वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ० विजय प्रताप तिवारी एवं डॉ० यदुबंश कुमार द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्रम प्रदान कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर ओमप्रकाश, विकास सिंह, स्वयं यादव, संतोष शुक्ला, आफताब सहित स्वयंसेवी उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी आफताब ने किया तथा धन्यवाद एवं आभार डाॅ. युदबंश कुमार ने किया।
0 टिप्पणियाँ