नया सवेरा नेटवर्क
संतकबीरनगर। उत्तर प्रदेश में संतकबीरनगर जिले के खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र में भ्रष्टाचार निवारण संगठन के दस्ते ने बिजली विभाग के एक जूनियर इंजीनियर को 50 हजार रुपये की घूस लेते गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि नगर पंचायत हरिहरपुर स्थित 33/11 विद्युत उपकेन्द्र के अवर अभियंता अश्विनी कुमार पाण्डेय एवं उसके एक प्राइवेट सहायक प्रेम शंकर पाण्डेय को अपराह्न 01.35 बजे पुलिस चौकी गोलाबाजार खलीलाबाद पर एक व्यक्ति(शिकायतकर्ता) से 50 हजार रूपये घूस लेते हुए भ्रष्टाचार निवारण संगठन की टीम ने रंगेहाथों दबोच लिया। दोनों को गिरफ्तार करके खलीलाबाद कोतवाली थाने पर लाया गया तथा मुकदमा दर्ज कराया गया। अभियुक्तों को गोरखपुर जिला कारागार ले जाया जा रहा है।
0 टिप्पणियाँ