नया सवेरा नेटवर्क
श्रीगंगानगर। राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में संगरिया थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक कैंटर में सोमवार को 40 किलो 300 ग्राम अफीम बरामद की। पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने बताया कि संगरिया में रतनपुरा के समीप इस कैंटर को चेक करने के लिए रोका था। कैंटर में ड्राइवर और परिचालक के पीछे की सीट के नीचे बड़ी मात्रा में यह अफीम बरामद हुई। चालक रणवीरसिंह बिश्नोई निवासी निर्माण आश्रम,नारायणपुर थाना बहाववाला और परिचालक मिथिलेश पांडे (38) निवासी धर्मनगरी अबोहर जिला फाजिल्का (पंजाब) को एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया।
Ad |
Advt. |
0 टिप्पणियाँ