नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। यूनाइटेड यूनिवर्सिटी में ‘इनोवेशन एण्ड क्रिएटिविटी: शेपिंग फ्यूचर' विषय पर टेडेक्स का आयोजन शनिवार को हुआ। राज्यसभा सांसद व प्रख्यात शास्त्रीय नृत्यांगना पद्म विभूषण सोनल मानसिंह ने कहा कि जीवन उनके लिए कभी आसान नहीं रहा। लेकिन उनके दृढ़ संकल्प ने उनके लक्ष्य को हासिल करने का मार्ग प्रशस्त किया। ज्ञान ही जीवन है और इसके लिए सीखते रहना होगा।
भारत की दूसरी महिला मास्टर स्कूबा डाइवर ट्रेनर कनिका मोहन सक्सेना ने मॉडल बनने से लेकर मीडिया क्षेत्र में कदम रखने और स्कूबा डाइवर बनने तक की कुछ प्रेरक कहानियां साझा कीं। उन्होंने कहा कि कैंसर का पता चलने के बाद उनके लिए बहुत बड़ा झटका था। लेकिन उनकी आंतरिक शक्ति, जीने की आशा और अपनों द्वारा मिले सहयोग ने उन्हें चुनौतियों से उबरने में मदद की। यह बीमारी ही थी जिसने सिखाया कि कैसे कुछ नया किया जाए। यूक्रेनी कलाकार और फोटोग्राफर मिला सुपिंस्काया ने एक कलाकार और फोटोग्राफर की सार्वभौमिक आवश्यकता और चुनौतियों पर अपनी अंतर्दृष्टि साझा की।
पूर्व मिस इंडिया और अभिनेत्री सिमरन आहूजा ने रेडियो जॉकी से लेकर अंतरराष्ट्रीय सेलिब्रिटी बनने तक के अपने संघर्ष और चुनौतियों को साझा किया। उन्होंने कहा कि जीवन में सफलता मन की स्थिति पर निर्भर करती है। इसी क्रम में नेटवर्क 18 के संपादक प्रतीक त्रिवेदी, तनुज कालिया आदि ने अपने अनुभव बताए। इस अवसर पर यूनाइटेड ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. जगदीश गुलाटी, कुलपति प्रो. एएम अग्रवाल, वाइस प्रेसिडेंट गौरव गुलाटी, डॉ. विनय विक्रम सिंह आदि मौजूद रहे।
Ad |
Ad |
Ad |
0 टिप्पणियाँ