प्रयागराज: सांसद ने समर्थकों संग रामलला का किया दर्शन-पूजन | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। सांसद प्रो. रीता बहुगुणा जोशी ने अपने संसदीय क्षेत्र के हजारों राम भक्तों संग रामलला विराजमान अयोध्या धाम एवं हनुमान गढ़ी में किया दर्शन पूजा। प्रो. जोशी ने कहा कि रामलला के दर्शन कर भावुक एवं आनंदित हूं। अयोध्या धाम में प्रभु श्रीराम के दिव्य दर्शन करने एवं भंडारे में सेवा करने का आज सौभाग्य मिला, यह क्षण गौरव, आह्लाद, आनंद और परम सुख का है।
असंख्य रामभक्तों के बलिदान एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्पित प्रयासों से पांच शताब्दी की लंबी प्रतीक्षा के बाद मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम के हुए भव्य मंदिर निर्माण से इस शुभ घड़ी का सौभाग्य प्राप्त हुआ। सांसद जोशी के साथ उनके पति पूरन चंद्र जोशी ने आज उपवास रखकर दर्शन किया। उसके बाद शबरी भोजनालय में भक्तों को प्रसाद ग्रहण कराया। सांसद के साथ राजेश शुक्ल, राकेश पांडेय, विजय पुर्सवानी, आशीष मिश्रा, मनु कक्कड़, स्वप्निल द्विवेदी, अजय कुमार, प्रवीण कुमार आदि उपस्थित रहे।
![]() |
Advt. |