- देवर ने भाभी को लाठियों से पीट-पीटकर मार डाला
@ नया सवेरा नेटवर्क
प्रतापगढ़. जिले में होली के दिन साउंड बॉक्स बजाने को लेकर हुए विवाद में एक महिला की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने इस मामले में मृतक महिला के देवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने बताया कि सोमवार को प्रतापगढ़ जिले के लीलापुर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव में साउंड बजाने को लेकर विवाद हुआ था. जिसमें परिवार के लोगों ने ही 35 वर्षीय एक महिला की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी.
एएसपी (वेस्ट) संजय राय ने बताया कि साउंड बॉक्स को लेकर ही विवाद हुआ था. जिसके बाद लक्ष्मीकांत गौतम की पत्नी कलावती (35) को लाठियों से पीटा. महिला को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतका के पति की शिकायत पर पुलिस ने महिला के देवर शिव प्रकाश, उसके बेटे दीपक और पत्नी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
0 टिप्पणियाँ