अस्सी घाट पर नवनिर्मित जल पुलिस चौकी का कमिश्नर ने किया उद्घाटन | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। अस्सी घाट पर पर्यटकों को जल संबंधी होने वाले असुविधाओं से निजात मिलने वाली है। कमिश्नर अशोक मुथा जैन ने नवनिर्मित जल पुलिस चौकी का उद्घाटन फीता काटकर और नारियल फोड़ कर किया गया। इस दौरान वैदिक विद्वानों द्वारा वैदिक मंगलाचरण कर विधि विधान के साथ नवनिर्मित भवन का लोकार्पण कराया गया।
सीपी अशोक मुथा जैन ने उद्घाटन को लेकर कहा कि आज अस्सी घाट पर इस चौकी की अत्यंत आवश्यकता महसूस की जा रही थी। जिसे ध्यान में रखते हुए यहां पर चौकी निर्मित की गई। यहां पर जल पुलिस और NDRF दोनों की टीमें मौजूद रहेंगी, किसी भी आपात स्थिति में निपटने में सक्षम रहेगी।
इस अवसर पर संयुक्त पुलिस आयुक्त डॉ० के एजिलरसन, अपर पुलिस आयुक्त एस० चिनप्पा, पुलिस उपायुक्त काशी प्रमोद कुमार, पुलिस उपायुक्त अपराध चंद्रकांत मीणा, सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर, जल पुलिस प्रभारी मिथिलेश यादव, भेलूपुर थाना प्रभारी विजय शुक्ला, लंका थाना प्रभारी शिवकांत मिश्र, अस्सी घाट के तीर्थ पुरोहित पण्डित बलराम मिश्र, समाज संगठन सचिव संजू श्रीवास्तव सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
![]() |
Advt. |