सीसीटीवी से पंडित दीनदयाल उपाध्याय की मूर्ति की होगी निगरानी | #NayaSaveraNetwork
नगर पंचायत अध्यक्ष सीमा सिंह की सराहनीय पहल
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। बदलापुर नगर पंचायत में सरोखनपुर में भारतीय जनसंघ के पूर्व अध्यक्ष तथा एकात्म मानवतावाद का संदेश देने वाले पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा को पिछले दिनों अराजक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया था। गुरुवार की रात नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सीमा सिंह द्वारा उक्त स्थान पर पीटीजेड सीसीटीवी कैमरा लगवाया गया। यह 500 मीटर के दायरा तक के लोगों को कवर करेगा और इसकी लाइव निगरानी नगर पंचायत व थाना परिसर से होगा। चेयरमैन प्रतिनिधि वैभव सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे। इस बारे में पूछे जाने पर वैभव सिंह ने कहा कि अराजक तत्वों द्वारा महापुरुषों की मूर्तियों को क्षतिग्रस्त करने से रोकने तथा ऐसे तत्वों की पहचान करने की दिशा में सीसीटीवी प्रभावशाली उपाय है। उन्होंने कहा कि सभी मूर्तियों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी लगाना अति आवश्यक हो गया है।