पंचायत सचिव 14 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिले के एक पंचायत सचिव को लोकायुक्त पुलिस ने चौदह हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त रीवा गोपाल सिंह धाकड़ ने बताया कि कल मझगवां जनपद की झरी पंचायत के सचिव रामसनेही शिवहरे को मझगवां बस स्टैण्ड के निकट चौदह हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। आरोपी सचिव जब शिकायतकर्ता राजा भैया तिवारी से रिश्वत की रकम ले रहा था, तभी उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी ने यह रिश्वत निर्माण कार्यों के बिल पास करने के एवज में मांगी थी।