नया सवेरा नेटवर्क
भायंदर। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर भायंदर पूर्व के आरएनपी पार्क स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर में सुबह 5 बजे से ही शिव भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली। हर हर महादेव की ध्वनि से पूरा परिसर गूंजायमान हो गया। सबसे पहले मंदिर के संस्थापक पंडित लल्लन तिवारी, उनके भाई लालजी तिवारी, उनकी धर्मपत्नी, पौत्र बहू और उनके पूरे परिवार ने भगवान शंकर की विधिवत पूजा अर्चना की। इस अवसर पर पुरुषोत्तम पांडे, बी आर मिश्रा,प्रेम भाई, उपेंद्र सिंह माता कृपालु उपाध्याय, अभयराज चौबे, सुरेंद्र पांडे, वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे,श्रीराम दुबे, प्रोफेसर विजय नाथ मिश्र समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
काशी विश्वनाथ मंदिर का नवीनीकरण वर्ष 2000 में पंडित लल्लन तिवारी ने अपने पिता स्वर्गीय रामअधार तिवारी तथा माता श्रीमती रामराजी देवी की स्मृति में कराया था। अत्यंत भव्य और दिव्य इस मंदिर में भगवान शिव के अलावा भगवान राम, गणेश, हनुमान जी, शनिदेव, साईं बाबा आदि देवी देवताओं की भव्य मूर्तियां बनी हुई है। श्री राम मानस प्रचार समिति द्वारा शाम को 4 बजे से संगीतमय प्रवचन का भव्य आयोजन किया गया है। पंडित राममित्र मिश्रा व्यास पीठ पर से प्रवचन करेंगे। समाजसेवक अमित उपाध्याय ने लोगों से इस कार्यक्रम में उपस्थित रहने की अपील की है।
0 टिप्पणियाँ