- टीडी कॉलेज में सप्त दिवसीय शिविर का हुआ शुभारंभ
@ नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। तिलकधारी पीजी कॉलेज के महाराणा प्रताप व्यायामशाला में राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्त दिवसीय शिविर का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. राघवेन्द्र प्रताप सिंह (प्रबंधक, प्रबंध समिति, तिलकधारी महाविद्यालय) ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक/ स्वयं सेविकाओं को कहा कि उन्हें दूसरों के सेवा, सहायता तथा राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्य एवं उत्तरदायित्व को एक उत्तम नागरिक के रूप में निर्वहन करने के लिए तैयार रहना चाहिए। राष्ट्रीय सेवा योजना का मूल उद्देश्य दूसरों की सेवा एवं राष्ट्र के प्रति सेवा, त्याग और समर्पण की भावना है। राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के माध्यम से छात्र/ छात्राओं को भविष्य के सजग राष्ट्र प्रहरी के रूप में कार्य करने के लिए प्रेरित करते हुए दूसरों की सेवा का भाव सिखाया जाता है। आये हुए अतिथियों का स्वागत वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विपिन कुमार सिंह ने किया।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ. माया सिंह ने राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना एवं उद्देश्य के बारे में शिवार्थियों को विस्तार से बताया। डॉ. प्रशांत कुमार ने कहा कि यह कार्यक्रम युवाओं को सामुदायिक सेवा और राष्ट्र प्रेम से जोड़ने का कार्यक्रम है। कार्यक्रम में शिविरार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया और व्यामशाला परिसर की साफ-सफाई की गई। अतिथियों के प्रति आभार ज्ञापन डॉ. बालमुकुंद सेठ द्वारा किया गया और एक कविता भी प्रस्तुत किए। संचालन डॉ. विजयलक्ष्मी ने किया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. आशा रानी एवं अनेक सम्मानित अतिथिगण और सहयोग के लिए विक्रम सिंह, चन्द्र प्रकाश गिरी, नरेंद्र सिंह, पवन कुमार सिंह उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ