नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नौ जिलों के आठ लोकसभा क्षेत्रों के लिए अधिसूचना गुरुवार को जारी कर दी गई, जिसके साथ ही इन क्षेत्रों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिनवा ने कहा कि दूसरे चरण में अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर (सु), अलीगढ़ और मथुरा में 26 अप्रैल को मतदान होगा। इस चरण के लिये नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि चार अप्रैल है जबकि आठ अप्रैल तक नाम वापस लिये जा सकेंगे।
0 टिप्पणियाँ