जौनपुर: विभागीय दबाव से आक्रोशित शिक्षकों ने सौंपा ज्ञापन | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
सिरकोनी, जौनपुर। स्थानीय ब्लॉक अन्तर्गत बाकराबाद स्थित बीआरसी पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों के गलत फरमान से आक्रोशित शिक्षकों ने महानिदेशक स्कूल शिक्षा को सम्बोधित ज्ञापन खण्ड शिक्षा अधिकारी अमरेश कुमार को सौंपा।
प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में सैकड़ों शिक्षक बीआरसी पर जमा हुये जहां उन्होंने कहा कि हम लोग अपने आईडी से सिम खरीदेंगे तो हमारी निजिता साझा होगी। हमें बार—बार विभाग से मिले टैबलेट में सिम नही लगाने पर वेतन रोकने जैसी बात की जा रही है। इसे हम लोग अब नहीं सहन करेंगे। ज्ञात हो कि विभाग द्वारा स्कूलों को एक टैबलेट दिया गया है। उसी से बच्चों की उपस्थिति तथा एमडीएम का डिटेल देना है। हमें टैबलेट संचालन के लिए सरकारी सिम दी जाय। राज्य कर्मचारियों की तरह एक कैलेंडर वर्ष में 31 दिनों का उपार्जित अवकाश तथा प्रत्येक दूसरे शनिवार को अवकाश व अर्ध आकस्मिक उपार्जित अवकाश अनुमन्य किया जाय। हमारी मांगें अगर नहीं मानी जाती हैं तो जिला बेसिक कार्यालय तथा लखनऊ में शिक्षा निदेशालय में धरना हमारी मजबूरी होगी। इसके लिए विभागीय अधिकारी जिम्मेदार होंगे।
ज्ञापन देने वालों में ब्लॉक अध्यक्ष बृजेश सिंह, साजेश सिंह, योगेश श्रीवास्तव, संजय सिंह, पवन सिंह, छाया सिंह, निरुपमा सिंह, काजल, किरन, कंचन श्रीवास्तव, सुषमा पाठक, प्रियंका सिंह, महेंद्र सिंह, प्रेमलाल सहित भारी संख्या में अध्यापक व अध्यापिका मौजूद रही।
![]() |
Ad |