नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। तिलकधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के परिसर स्थित ऐतिहासिक महाराणा प्रताप व्यायामशाला में राष्ट्रीय सेवा योजना के 7 दिवसीय शिविर के पंचम दिवस का शुभारंभ वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विपिन कुमार सिंह एवं अन्य कार्यक्रम अधिकारियों द्वारा किया गया। डॉ. विपिन ने कहा कि उन्हें अपने जनपद में अधिक से अधिक मतदान के लिए मतदाताओं को जागरूक करना एवं मलिन बस्ती में बस्तीवासियों को स्वच्छता अभियान के लिए प्रेरित करना है।
मुख्य अतिथि ने सुबह 9:30 बजे तिलकधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय जौनपुर के दक्षिणी गेट से मतदाता जागरूकता एवं स्वच्छता अभियान रैली को हरी झंडी दिखाकर प्रस्थान किया जो शहर के विभिन्न स्थानों से होकर गुजरा। स्वयंसेवकों द्वारा लाइन बाजार चौराहे, हुसैनाबाद एवं मातापुर मलिन बस्तियों में मतदाता जागरूकता एवं स्वच्छता के लिए विविध प्रकार के नुक्कड़ नाटकों, बैनर एवं प्रभावशाली नारों द्वारा बस्ती वासियों को जागरूक किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. माया सिंह ने भारतीय लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत बनाने के लिए अधितकम मतदान एवं साफ-सफाई के लिए स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाओं को प्रेरित किया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. बालमुकुंद सेठ, डॉ. प्रशांत कुमार त्रिवेदी, डॉ. आशा रानी, डॉ. विजयलक्ष्मी आदि ने स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाओं को सम्बोधित किया। डॉ. विजयलक्ष्मी ने धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया। संचालन डॉ. बालमुकुंद सेठ ने किया।
0 टिप्पणियाँ