मीरजापुर : प्राथमिक विद्यालय में हुआ वार्षिकोत्सव, खिले बच्चों के चेहरे | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मीरजापुर। प्राथमिक विद्यालय खरहरा विकास खण्ड सिटी मीरजापुर में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, कव्वाली तथा नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। कक्षा 1, 2 एवं 3 के निपुण बच्चों को पुरस्कृत किया गया तथा उनके अभिभावकों को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर रवीन्द्र शुक्ल (खण्ड शिक्षा अधिकारी-सिटी), सुष्मिता जायसवाल, मंजू उपाध्याय शिक्षक संकुल, गुंजन कुमारी प्रधानाध्यापिका, रेनू, रेखा एवं 100 से अधिक अभिभावकों की उपस्थिति रही।