नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिले के जफराबाद थाना क्षेत्र के बाईपास कस्बे के पास स्कूली बच्चों से भरी बस सड़क किनारे एक गड्ढे में पलट गई। बताया जा रहा है कि एक बाइक सवार को बचाने में स्कूल बस गड्ढे में पलटी है। फिलहाल सभी बच्चे सुरक्षित हैं और ड्राइवर को चोटें आईं है, उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया। सीओ सिटी देवेश कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि घटना के कारण का पता लगाया जा रहा है। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जा रही है। बस काली प्रसाद सीनियर स्कूल की है।
0 टिप्पणियाँ