'जनता करेगी इंसाफ' लिखे बैनर पर सैकड़ों लोगों ने किया हस्ताक्षर
नया सवेरा नेटवर्क
खेतासराय, जौनपुर। पूर्व सांसद धनंजय सिंह को सजा मिलने के बाद से जिले से लेकर अन्य जगह कई लोग उनके समर्थन में उतर रहे हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को गुरैनी बाजार में टीडी कालेज के छात्र बैनर लगाकर मैदान में उतर गये। इस कार्य में युवाओं ने धनंजय के बैनर के साथ नारा लगाया। छात्रों का कहना रहा कि पूर्व सांसद गरीबों के सच्चे सेवक हैं। जिले भर से लेकर देश भर में गरीबों के मसीहा कहे जाने वाले धनंजय को सजा का ऐलान होने के बाद जब जेल ले जाया जा रहा था तो वहां बड़ी संख्या लोगों की भीड़ के साथ महिलाओं की भी भीड़ एकत्रित थी। जो रोते हुए धनंजय को जाने से रोक रही थीं, इनके समर्थन में स्थानीय लोगों ने बढ़—चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर हर्षित सिंह, इब्राहिम खान, सिराज अहमद, दीनानाथ राजभर सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ