जौनपुर : शिविरार्थियों ने मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस का किया स्वागत | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। शिया पीजी कॉलेज जौनपुर के एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अवधेश कुमार के नेतृत्व में शिविरार्थियों ने भंडारी जंक्शन रेलवे स्टेशन जौनपुर के पास एन.एस.एस. निर्वाचन आयोग द्वारा भेजी गई मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस का स्वागत किया। साथ ही एक्सप्रेस बस से जुड़ते हुए बैनर, चार्ट एवं नारों के साथ उपस्थित लोगों को जागरूक किया। इस दौरान अधिकारियों द्वारा शिविरार्थियों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलवाई गई। इस अवसर पर श्रीचंद्रभान कुशवाहा, रमेश चंद्र यादव, सैयद मुस्तफा, डॉ. राज बहादुर यादव, एन.एस.एस. समन्वयक, डॉ. अवधेश कुमार, डॉ. तस्नीम फात्मा, इं. शादाब हैदर, रामआसरे इत्यादि उपस्थित रहे।
शिविर स्थल ऋषिकुल एकेडमी मीरपुर के द्वितीय सत्र में विश्व महिला दिवस के अवसर पर मीरपुर से रेलवे जंक्शन स्टेशन तक रैली निकाली गई, जिसमें शिविर कर रहे। विद्यार्थियों ने बैनर, पोस्टर, स्लोगन 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' के नारो के साथ महिला सशक्तिकरण जागरूकता किया। तत्पश्चात एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें लोगों ने महिला सशक्तिकरण एवं उसके महत्व पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर डॉ. तसनीम फात्मा, इं. शादाब हैदर, श्रीमती रुचि गुप्ता, विशाल गुप्ता इत्यादि उपस्थित रहे।