शाहगंज : क्रिकेट टूर्नामेंट में डा. अजीम की टीम ने लहराया परचम | #NayaSaveraNetwork

शाहगंज : क्रिकेट टूर्नामेंट में डा. अजीम की टीम ने लहराया परचम | #NayaSaveraNetwork


नया सवेरा नेटवर्क

शाहगंज, जौनपुर। सामाजिक सरोकार और व्यक्तित्व विकास की अंतरराष्ट्रीय संस्था जेसीआई की स्थानीय इकाई जेसीआई शाहगंज संस्कार द्वारा एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें चार टीम के बीच हुए कड़े मुकाबले में डा. अजीम खान की टीम अजीम डायग्नोस्टिक ने अपना परचम लहराया। जानकारी के अनुसार इराकियाना मोहल्ला स्थित महताब अहमद के मैदान में आयोजित टूर्नामेंट में अब्दुल्ला एकेडमी की टीम फहीम खान की कप्तानी में शील्ड इलेवन की टीम विनायक की कप्तानी में उतरी। जिसमें सात विकेट से अब्दुल्ला एकेडमी ने मैच अपने नाम किया। दूसरा मैच अजीम डायग्नोस्टिक बनाम एराकियाना स्पोर्टिंग क्लब के बीच खेला गया। जिसमें एराकियाना स्पोर्टिंग क्लब को 17 रनों से मात देते हुए अजीम डायग्नोस्टिक ने मैच अपने नाम किया। फाइनल मुकाबला अजीम डायग्नॉस्टिक बनाम अब्दुल्ला एकेडमी के बीच हुआ। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अब्दुल्ला एकेडमी ने 54 रनों का लक्ष्य दिया। 8 ओवर के फाइनल मुकाबले में अजीम डायग्नोस्टिक ने 4 विकेट खोकर मैच अपने नाम किया। बतौर मुख्य अतिथि संस्था के मंडल उपाध्यक्ष विशाल सिंह ने खिलाड़ियों को शील्ड देकर सम्मानित किया। डा. अजीम खान 30 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच रहे। तीन विकेट लेकर 36 रन का योगदान देने वाले खिलाड़ी अवधेश यादव मैन ऑफ द सीरीज से नवाजे गये। फुजैल अहमद और अब्दुर्रहमान एम्पायर की भूमिका में रहे। स्कोरर की भूमिका सचिन और कमेंट्री मो. हामिद ने की। इस मौके पर संस्था के पूर्व अध्यक्ष एखलाक खान, मो. सरफराज, डा. नदीम खान, मिन्हाज एराकी, विनायक गुप्ता आदि मौजूद रहे।


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन




*Admission Open - Session: 2024-25 - Nursery to IX & XI - Streams Available: Maths, Bio, Commerce & Humanities | Admission form Available At the School Office | D.B.S. Inter College (10+2) Affiliated | Kadipur, Ramdayalganj, Jaunpur | Affiliation No.: 2131740 to CBSE New Dehli | Contact-9956972861, 9956973761 | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*ADMISSION OPEN: Anju Gill Academy | Katghara, Sadar, Jaunpur | 7705012959, 7705012955 | #NayaSaveraNetwork*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ