बोलेरो की चपेट में आने से मां—बेटा जख्मी | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
चालक वाहन सहित मौके से हुआ फरार
धर्मापुर, जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के किरतापुर गांव के पास जौनपुर-केराकत मार्ग पर बोलेरो की चपेट में आकर मां बेटे घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदत से दोनों घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। जानकारी के अनुसार जफराबाद थाना क्षेत्र के किरतापुर गांव के पास जौनपुर-केराकत मार्ग पर शनिवार को दोपहर में लगभग डेढ़ बजे गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के नयनसंड गांव निवासी अवनीश राय अपनी माँ पुष्पा राय को बाइक पर बैठाकर बाइक से जौनपुर शहर की तरफ जा रहा था। जैसे ही वह जौनपुर-केराकत मार्ग स्थित किरतापुर गांव के पास पहुंचा तभी विपरीत दिशा से आ रही एक अज्ञात बोलेरो ने बाइक में सामने से टक्कर मार दिया। टक्कर मारते ही बाइक सवार अवनीश राय एवं उसकी मां पुष्पा देवी सड़क पर जी गिरी। घटना के फल स्वरुप पुष्पा देवी (52) के सर में वह आंख में काफी चोट आ गई। वहीं अवनीश राय (28) को भी पैर में वह कमर में चोट आई है। स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस से दोनों घायलों को इलाज हेतु जिला अस्पताल भिजवाया। घटना के बाद बोलेरो चालक मौके से फरार होने में सफल रहा। वही अवनीश की बाइक भी काफी क्षतिग्रस्त हो गई थी।
![]() |
Ad |
![]() |
Advt. |