सिकरारा : विधायक लकी यादव ने मृतक मजदूरों के परिजनों को दिये चेक | #NayaSaveraNetwork
- मृतक के परिजनों को एक लाख व घायलों को दिये 50 हजार
नया सवेरा नेटवर्क
सिकरारा। विगत 25 मार्च को रात्रि 11 बजे के करीब पूर्वा समाजगंज के पास मेन हाईवे पर रोडवेज से टकराकर 6 मजदूरों कि मौत हो गई थी और 6 घायल हो गए थे। सभी मजदूर छत की ढलाई कर वापस अपने घर आ रहे थे। घटना की जानकारी मिलने पर सपा विधायक लकी यादव अपने साथियों के साथ पहुंचकर पीड़ित परिजनों सांत्वना दिलाते हुए आर्थिक सहायता दिलवाने की बात कही थी। इसी क्रम में उन्होंने चंदा पत्नी नीरज कुमार को एक लाख, मीरा देवी पत्नी राजेश सरोज को एक लाख, संग्राम प्रजापति की माता अनीता को एक लाख चाइ मुसहर उर्फ निरंजन की माता को एक लाख रु पए गोविंदा पत्नी जया को एक लाख अतुल सरोज पत्नी रंजना निवासी वीरपालपुर को एक लाख रु पए व गंभीर रूप से घायल मंगल पुत्र हरिवंश प्रजापति को पचास हजार पंकज पुत्र राम उजागिर सरोज को पचास हजार रूपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई। इस संबंध में विधायक लकी यादव ने बताया कि समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की तरफ से सभी को यह आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राजबहादुर यादव म्ंाुगरा विधानसभा के विधायक पंकज पटेल प्रधान सत्यप्रकाश यादव सपा नेता केसजीत यादव सपा युवा नेता सुनील यादव ह्मदय नारायण यादव राहुल त्रिपाठी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।