नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। सरायख्वाजा क्षेत्र के हड़ही गांव में एक युवक का अवैध पिस्तौल संग वीडियो इंटरनेट मीडिया में प्रसारित होने पर पुलिस वी एसओजी की संयुक्त टीम ने छापेमारी की लेकिन वह हाथ नहीं लगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी आरोपित युवक ने पड़ोस के एक युवक को पीटने व जान से मार डालने की धमकी दी थी। इसी के बाद उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक डा. अजय पाल शर्मा से मिलकर अवगत कराने के साथ ही वीडियो दिखाए पुलिस अधीक्षक के आदेश पर एसओजी व थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने रात में आरोपित के घर छापेमारी की लेकिन वह नहीं मिला। इस बाबत पूछे जाने पर थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश मिश्रा ने बताया कि आरोपित को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
|
Ad |
|
Ad |
|
Ad
|
0 टिप्पणियाँ