नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर । जौनपुर के सीमांत क्षेत्र मे प्रसिद्ध समाजसेवी व विज्ञान प्रेमी जयप्रकाशसिंह ने अपने आवास (अजाऊर छावनी) पर ही गणितीय दिवस रखकर 14 मार्च की पूर्व संध्या पर भोज आयोजन का कार्यक्रम रख प्रबुद्ध जनो को गणितीय सूत्र पर जानकारी प्रदान की ।
गौरतलब है कि , श्री सिंह नेपाल मे गणित शिक्षक थे उन्होंने बताया कि इस दिन प्रसिद्ध वैज्ञानिकअल्बर्ट आइंस्टीन का जन्म जर्मन मे 1879 मे हुआ था और मृत्यु 1955 मे हुई ।गणितीय सूत्र पाई का मान 4 •13 बताया था जिसका उपयोग आज गणित मे किया जाता है ।उनकी याद मे स्थानीय गणित प्रेमियों में एक भोज बाटी चोखा रखा गया जिसमें पचास लोग शामिल होकर कार्यक्रम की शोभा बने ।सभी आगंतुक गणित प्रेमियों में वरिष्ठ गणमान्य साहेबराज सिंह व राकेश सिंह,बृजेश कुमार सिंह, सहित कई लोग उपस्थित हुए ।नोबेल पुरस्कार विजेता अल्बर्ट आइंस्टीन को स्मरण कर लोगो मे गणित के प्रति रूचि पैदा करने का प्रयास किया गया । सभी गणमान्यों ने इस वैज्ञानिक के प्रति उपेक्षापूर्ण रवैया पर नाराजगी जाहिर की । लोगों का मानना है कि आइंस्टीन के योगदान से नई पीढ़ी को यह पता होना चाहिए।
0 टिप्पणियाँ