जौनपुर। जिले की दो लोकसभा क्षेत्र जौनपुर व मछलीशहर में मतदान 25 मई को होना है। इसको लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। इस बार पूर्वांचल विश्वविद्यालय से पोलिंग पार्टियां रवाना की जाएंगी। वाहनों के अधिग्रहण की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। चुनाव में 735 से अधिक छोटे व बड़े वाहन लगाए जाएंगे। जिला निर्वाचन कार्यालय की तरफ से वाहन स्वामियों को नोटिस भेजा जा रहा है। चुनाव के लिए वाहन प्रभारी सिटी मजिस्ट्रेट को और उनके सहयोग में एआरटीओ को सहायक वाहन प्रभारी बनाया गया। 735 छोटे व बड़े वाहन लगाए जाएंगे। हालांकि अभी तक वाहनों की संख्या फाइनल नहीं हो सकी है। इसमें मिनी व बड़ी बस भी लगेंगी। पूर्वांचल विश्वविद्यालय में तीन पॉकेट बनाकर वाहनों को रवाना किया जाएगा। जहां पर अलग-अलग हिस्सों से जौनपुर व मछलीशहर लोकसभा क्षेत्र के लिए मतदानकर्मियों को वाहनों को रवाना किया जाएगा। इसके लिए वाहनों को तीन से पांच दिन पहले ही खड़ा करा लिया जाएगा। छोटे मिनी बस में 3 पार्टियों को तो बड़े बसों में 5 पार्टियों को रवाना किया जाएगा। एक पार्टी में 4 सदस्य होते हैं, इसमें पीठासीन अधिकारी के अलावा मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय व तृतीय होंगे। सिटी मजिस्ट्रेट इंद्रनंदन सिंह, प्रभारी अधिकारी वाहन चुनाव ने बताया है कि चुनाव में मतदानकर्मियों के लिए 735 वाहनों को लगाया जाएगा। हालांकि अभी मतदान कर्मियों की संख्या के बाद स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट हो सकेगी। सभी वाहन स्वामियों को एआरटीओ की तरफ से नोटिस भेजा जा रहा है।
Ad |
0 टिप्पणियाँ